Ganesh Chaturthi: कोरोना काल में लोग ऐसे कर रहे हैं बप्पा के आगमन का स्वागत | Hindi News
आज गणेश चतुर्थी है. हर कोई बप्पा को अपने घर विराजमान कर रहा है. गणेश चतुर्थी का त्यौहार आज से शुरू होकर 19 सितंबर तक चलेगा, धार्मिक मान्यता है कि इस तिथि को भगवान गणेश का जन्म हुआ था. इस लिए यह पर्व उनके जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है,इस अवसर पर लोग भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित करते हैं और उनकी विधि विधान से पूजा करते हैं, योगी सरकार ने त्यौहार को लेकर बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने लगातार दूसरे साल सार्वजनिक स्थानों पर गणेश प्रतिमाएं स्थापित किए जाने पर रोक लगा दी है. सीएम ने कहा, आस्था का पूरा सम्मान होना चाहिए. लोग अपने घरों और मंदिरों में प्रतिमा स्थापित कर पूजन करें. कोरोना केसेस को लेकर दूसरे प्रदेशों की तुलना में यूपी की स्थिति अच्छी है ऐसे में जरा सी लापरवाही संक्रमण को तेज कर सकती है। इसलिए कहीं भी भीड़भाड़ ना हो, गणेश चतुर्थी घर में मनाएं, पंडाल नहीं सजेंगे।।।