Ghaziabad में छात्र मौत मामले पर इन-इन पर गिरी गाज, CM Yogi ने लिया ये बड़ा एक्शन
गाजियाबाद के मोदीनगर में स्कूल बस हादसे में बड़ी कार्रवाई की गई है .इस हादसे में गाजियाबाद के ARTO सतीश कुमार और विश्व प्रताप सिंह निलंबित कर दिए गए हैं. साथ ही RI प्रेम सिंह को भी निलंबित किया गया है. इसके अलावा छात्र की मौत के मामले में पुलिस की जांच आज और तेज होगी....आज पुलिस RTO से स्कूल बस के बारे में जानकारी जुटाएगी. साथ ही बस के मानकों को भी खंगाला जाएगा....आपको बता दें कि, छात्र की मौत के मामले में सीएम योगी ने संज्ञान लिया था....और सख्त निर्देश दिए थे....सीएम योगी ने कहा कि मामले में दोषियों के साथ-साथ संबंधित परिवहन अधिकारी की भी जवाबदेही तय की जाए....इसके आलावा सीएम ने कहा कि प्रदेशभर में स्कूल बसों की फिटनेस की जांच के लिए एक हफ्ते का अभियान भी चलाया जाए।बसों के मानक के हर पहलू पर परीक्षण किया जाए।साथ ही साथ सीएम योगी ने यूपी रोडवेज को लेकर भी बड़े निर्देश दिए....