गाजियाबाद में छात्र की मौत का मामला: आज से होगा स्कूलों में लगी सभी बसों का ऑडिट
गाजियाबाद में छात्र की मौत के मामले में एबीपी गंगा की खबर का बड़ा असर हुआ है. डीएम राकेश सिंह ने सभी स्कूल बसों के ऑडिट का आदेश दिया है....आज से स्कूलों में लगी सभी बसों का ऑडिट होगा. डीएम गाजियाबाद राकेश सिंह ने कहा कि, मानक के अनुरूप हो स्कूल बसें. इसके लिए ही आज से ऑडिट की प्रक्रिया शुरू की जा रही है....इस मामले में एबीपी गंगा ने बड़ा खुलासा किया....दरअसल जिस बस से बच्चों को स्कूल लाया जा रहा था उस स्कूल बस की फिटनेस रिपोर्ट एक्सपायर मिली...इसके साथ ही आपको बता दें कि, गाजियाबाद बस हादसे में एबीपी गंगा ने बड़ा खुलासा किया....दरअसल स्कूल बस पर डेंट के निशान मिले हैं....जिस विंडो के पास छात्र बैठा था, उसके नीचे रगड़ के निशान मिले....बस के वीडियो फुटेज से बड़ा सच सामने आया है....क्योंकि, स्कूल प्रबंधन ने बच्चे के बस से सिर बाहर निकालने की बात कही थी....जिसकी वजह से खंभे से सिर टकराकर छात्र की मौत हो गई.