Ghaziabad : Yogi जी, ये UP Police है, सवाल पूछने पर तोड़ती है कैमरा ! Hindi News
ABP Ganga
Updated at:
21 Apr 2022 12:40 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगाजियाबाद स्कूल बस में छात्र की मौत के मामले ने तूल पकड़ा है . नाराज परिजन मोदीनगर में सड़क को जाम कर धरने पर बैठ गए . परिजनों को समझाने के लिए आए सीओ सुनील कुमार से जब ABP Ganga के संवाददाता ने सवाल किया तो वह बदसलूकी करते हुए केस करने की धमकी दी . इतना ही नहीं सीओ सुनील कुमार ने कैमरे को तोड़ना चाहा साथ ही साथ माइक पर लगातार हाथ मारते हुए वर्दी का रौप झाड़ते हुए दिखे .