Ghazipur : संयुक्त रोड शो में Akhilesh Yadav का BJP पर बड़ा हमला बोले- 'इस बार बदलाव होकर रहेगा'। HINDI NEWS
ABP Ganga
Updated at:
17 Nov 2021 03:56 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सपा-सुभासपा की हुंकार। गाजीपुर से लखनऊ तक संयुक्त रोड शो। अखिलेश और ओपी राजभर ने बीजेपी पर जमकर बोला हमला। राजभर ने दिया- 'जबतक भाजपा की विदाई नहीं तब तक कोई ढिलाई 'नहीं का नारा और कहा इस नारे के साथ चलेगी विजय यात्रा। तो वहीं अखिलेश ने भी बीजेपी पर करारा वार करते हुए कहा '2022 में बदलाव होकर रहेगा'।