Gola Gokarannath By Election : लखीमपुर में दिग्गजों का जमावड़ा, जानिए कौन कब करेगा प्रचार ?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिवाली के बाद गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव पर घमासान तेज . आज से फिर बीजेपी लखीमपुर में होने वाले उपचुनाव में जुटेगी. सरकार के मंत्री तमाम दिग्गजों का फिर से लखीमपुर खीरी में लगेगा जमावड़ा. गोला सीट पर सिख समुदाय के वोटरों को रिझाने के लिए आज कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद नानकमत्ता गुरुद्वारे जाकर मत्था टेकेंगे। वहीं कल वित्त मंत्री सुरेश खन्ना गोला गोकर्णनाथ में अमन गिरी के लिए प्रचार करेंगे । 27 अक्टूबर से प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी लखीमपुर में ही डेरा डालेंगे। 2 नवंबर तक लखीमपुर में रहकर चुनाव की सारी कमान संभालेंगे प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गोला जाकर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करेंगे। बीजेपी के लिए 2024 से पहले गोला गोकरननाथ का उपचुनाव बहुत महत्वपूर्ण ।