Gorakhpur: पश्चिमी यूपी में वायरल फीवर की दहशत, BRD Hospital का देखें हाल | Hindi News
ABP Ganga
Updated at:
01 Sep 2021 08:23 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपश्चिमी यूपी में डेंगू और वायरल फीवर से हो रही बच्चों की मौत के बाद से पूर्वी यूपी और बिहार से इलाज के लिए आने वाले लोगों में दहशत है. हालांकि गोरखपुर में डेंगू, वायरल फीवर के साथ मलेरिया के एक भी केस अभी नहीं मिले हैं, लेकिन जेई-एईएस और टायफायड के केस बढ़ रहे हैं. सीएमओ का दावा है कि जनवरी से अब तक 103 एईएस के केस गोरखपुर में आए हैं. जिनमें 5 की मौत हुई है. हालांकि बीआरडी मेडिकल कालेज में झटके के साथ बुखार आने और टायफायड के केस बढ़ रहे हैं.