Gorakhpur Temple Attack: गोरखपुर घटना से पूरे प्रदेश में High Alert!
ABP Ganga
Updated at:
04 Apr 2022 09:09 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगोरखपुर में हुई घटना चिंताजनक है। वजह है, गोरक्षपीठ का धार्मिक महत्व..प्रदेश के मुख्यमंत्री इसी पीठ के महंत हैं। इसलिए सुरक्षा को लेकर पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट है। गोरखपुर से लेकर काशी...अयोध्या और मथुरा के बड़े मंदिरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एसटीएफ और एटीएस को जांच का जिम्मा सौंपा गया है...और इसके तेज तर्रार अधिकारी...हर बड़े सुराग पर तेजी से काम कर रहे हैं..पूरी कोशिश है कि जल्द से जल्द इस हमले के हर किरदार का खुलासा कर दिया जाए...