Gyanvapi case : ASI सर्वे से जुड़ी यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की याचिका पर सुनवाई आज
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज ज्ञानवापी विवाद से जुड़े मामले पर होगी सुनवाई..इलाहाबाद हाईकोर्ट में होगी मामले पर सुनवाई..एएसआई सर्वे से जुड़ी यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की याचिका पर होगी सुनवाई...बता दें कि ज्ञानवापी विवाद से जुड़ी पांच अर्जियों पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है. इनमें से तीन अर्जियों पर 12 सितंबर को ही सुनवाई पूरी हो चुकी है और कोर्ट ने फैसला रिजर्व कर लिया है. वाराणसी जिला कोर्ट द्वारा विवादित परिसर का सर्वेक्षण कराने के आदेश के खिलाफ दाखिल दो अर्जियों पर अब हाईकोर्ट में सुनवाई हो रही है. इनमें से एक अर्जी ज्ञानवापी मस्जिद की इंतजामिया कमेटी और दूसरी यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की तरफ से दाखिल की गई है...दरअसल स्वयंभू भगवान विश्वेश्वर विराजमान के वाद मित्रों ने 1991 में वाराणसी की अदालत में मुकदमा दाखिल किया था... एएसआई से सर्वेक्षण कराए जाने के निचली अदालत के आदेश पर हाईकोर्ट ने फिलहाल 31 अक्टूबर यानि की आज तक रोक लगा रखी है...अब आज मामले की अगली सुनवाई दोपहर 2:00 बजे से जस्टिस प्रकाश पाडिया की सिंगल बेंच में होगी...