Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी को मंदिर या मस्जिद बताने वालों की बातों में कितना दम ?
बीते हुए कल का हर पल इतिहास का हिस्सा होता है। अतीत की घटनाएं किस्सों या कहानियां जैसी नहीं होतीं। ये गुजरे हुए लम्हों के उन दस्तावेज की तरह होती हैं, जिसे पढ़कर नई पीढ़ी...अपनी विरासत को जानती और समझती है। काशी की ज्ञानवापी मस्जिद के मुद्दे पर हमने बीते हफ्ते ..अदालतों में दलीलों की बौछार देखी। हिंदू और मुस्लिम पक्ष के दावे सुने। अब सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी के श्रृंगार गौरी मंदिर से जुडे़ मामले को...वाराणसी जिला कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया है। आने वाले दिनों में इस पर नए सिरे से बहस होने वाली है। सिविल कोर्ट में पेश सर्वे की रिपोर्ट के बड़े तथ्य भी इसका हिस्सा होंगे। इस खास शो में ..आज मैं आपको ज्ञानवापी की पूरी दास्तान दिखाऊंगी। साथ ही बताऊंगी कि ज्ञानवापी को मंदिर या मस्जिद बताने वालों की बातों में कितना दम है। बने रहिए मेरे साथ..और देखते रहिए...खास शो...ज्ञानवापी की 'गवाही' ! ?