आशीष बनकर हसीन ने दिखाए 'हसीन' ख्वाब ! शादी से एक दिन पहले खुल गया सब राज़... | Abp Ganga Akshamya
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअक्षम्य में आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं.. यूपी-उत्तराखंड में कानून के राज और अमन-चैन को चुनौती देने वाली वो बड़ी खबरें... जो सावधान भी करती हैं और खबरदार भी... पहली बड़ी खबर... फैक्ट्री से मौत वाली छलांग की है...एक युवक अचानक तीसरी मंजिल से कूद गया...देखने वाले सन्न थे... दूसरी बड़ी खबर... दूसरी बड़ी खबर धर्म बदलकर धोखा देने वाली है...हसीन ने आशीष बनकर अपनी प्रेमिका को हसीन सपने दिखाए थे... तीसरी बड़ी खबर... तीसरी बड़ी खबर बांग्लादेशी जासूसों से जुड़ी है...लेकिन इस चक्रव्यूह में अब सपा विधायक इरफान सोलंकी घिरते नजर आ रहे हैं... चौथी बड़ी खबर... चित्रकूट से है....इल्जाम है..कि डॉक्टरों ने एक मासूम को एक्सपायरी डेट वाला इंजेक्शन देकर मार डाला... आपको सावधान करती इन सभी खबरों को विस्तार से बताएंगे...