2 मई को Panchayat Chunav की मतगणना होगी या नहीं, कल SC करेगा तय
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूपी में सभी चार चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव का रण पूरा हो चुका है....गांव की सरकार चुनने के लिए वोट डाले जा चुके हैं...और अब इंतजार है दो मई का जब वोटों की गिनती की जाएगी....वोटों की गिनती के लिए नए नियम बनाए गए हैं...इसके लिए जरूरी है कि मतगणना केंद्र तक आने वाले सभी प्रत्याशियों और पोलिंग एजेंटों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव होनी चाहिए...साथ ही काउंटिंग को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिक दाखिल करेगा...एक तारीख को यानि कल सुप्रीम कोर्ट में इस याचिका पर सुनवाई करेगा...मतलब कल ये तय होगा की दो मई को पंचायत चुनाव के वोटों की गिनती होगी या इसपर रोक लगाई जाएगी...15 अप्रैल से पूरे यूपी में अलग अलग चरणों में वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हुई...पहले चरण में 15 अप्रैल को 18 जिलों में वोट डाले गए...बात दूसरी चरण की करें तो दूसरे चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को हुई...दूसरे चरण में 20 जिलों में वोटिंग हुई....वहीं तीसरे चरण में 20 जिलों में गांव के सरकार चुनने की प्रक्रिया पूरी हुई...तीसरे चरण में 26 अप्रैल को वोट डाले गए.....चौथे और अंतिम चरण का मतदान कल यानि 29 अप्रैल को संपन्न हुआ...29 अप्रैल को 17 जिलों में वोटिंग की प्रक्रिया पुरी हुई...