UP Rain : किसानों के लिए आफत बनी बारिश, खेतों में नदी, दफ्तर में तालाब | Poorab Paschim | ABP Ganga
ABP Ganga
Updated at:
25 Sep 2020 07:03 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
पिछले दो दिन की जोरदार बारिश में प्रदेश के कई जिलों में फिर से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गये हैं. कहीं आशियाने का संकट खड़ा हो गया तो कहीं दफ्तर पानी से लबालब हो गया. उधर देवरिया के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बारिश के पानी ने कैसा कहर मचाया है. यहां अस्पतालों में भी पानी भर गया है. दरअसल, देवरिया में पिछले 36 घंटो से लगातार बारिश हो रही है और पूरा शहर पानी पानी हो गया है. वहीं, गोरखपुर में मूसलाधार बारिश किसानों के लिए आफत बन गई है. उनके खेतों में खड़ी फसलों का बड़ा नुकसान हुआ है. खेतों में पानी भरने से फसलों के संड़ने का खतरा बन गया है. गोरखपुर के पश्चिम में सहजनवां के पिपरौली ब्लाक के खरैला गांव की है. यहां फसलें किस तरह से जमींदोज हो गई हैं. जानकारी के मुताबिक, बारिश से यहां 200 बीघा में फसल गिर गई है.