यूपी निकाय चुनाव 2023 में कितना अहम हैं दूसरे चरण का रण ? | UP Nikay Chunav Phase 2 | UP News
उत्तर प्रदेश में नगर निकाय का चुनाव लोकसभा से पहले का सेमीफाइनल माना जा रहा है. एक चरण बीत जाने के बाद दूसरे चरण में अब 11 मई को वोट पड़ेंगे. इस चरण में भाजपा की असली परीक्षा होनी है क्योंकि पार्टी ने कई नए प्रयोग किए हैं. राजनीतिक जानकारों की मानें तो दूसरे चरण में उसके सामने अलीगढ़, मेरठ को बसपा से छीनने और नया नगर निगम बने शाहजहांपुर को अपने पाले में लाने की चुनौती है. वहीं अयोध्या और बरेली में कुछ अलग तरह की उलझन देखने को मिल रही हैं. भाजपा के सामने मेरठ और अलीगढ़ को बसपा से छीनने की चुनौती है, जो पिछली बार बसपा के पाले में चली गई थीं. वहीं शाहजहांपुर के नए नगर निगम पर भाजपा ने सपा के मेयर उम्मीदवार को अपने पाले में कर लिया है और उसे चुनाव लड़ा रहे हैं. बात अगर सपा की की जाए तो दूसरे चरण में सपा में भी कम हलचल देखने को नहीं मिल रही है. लगातार भाजपा की सेंधमारी से सपा की परेशानियां बढ़ती ही जा रही है. वही बसपा के भी तमाम नेता भाजपा में शामिल हो गए है. ऐसे में नगर निकाय चुनाव का दूसरा चरण काफी रोचक होने वाला है.