Akhilesh की अगर ये रणनीति सटीक बैठी तो 24 में BJP को नुकसान तय है !
ABP Ganga
Updated at:
21 Jan 2023 09:40 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसर्दी के मौसम में...जब पारा नीचे लुढ़क रहा है...दक्षिण भारत से रिलीज हुए थर्ड फ्रंट के ट्रेलर से सियासत में तपिश बढ़ा दी है । बीती 18 जनवरी को तेलंगाना के खम्मम में भारत राष्ट्र समिति की अगुवाई में हुई महारैली में....पांच दलों के नेताओं की मौजूदगी ने सियासत में सवाल उछाल दिया है....कि क्या 2024 से पहले भाजपा के खिलाफ विपक्ष के सभी गैर कांग्रेसी दल अपने मतभेदों के भुलाकर एक मंच पर आएंगे? क्योंकि यूपी बसपा पहले ही किसी भी गठबंधन का हिस्सा बनने से इनकार कर चुकी है?