Corona के कहर के बीच Lucknow में चोरों का आतंक, फ्लैट के तोड़े ताले और ले उड़े लाखों का माल
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलखनऊ में एक तरफ़ कोरोना लोगों पर कहर बरपा रहा है. वहीं, इस सबके बीच चोरों ने राजधानी लखनऊ में कोहराम मचा दिया. गोमती नगर विस्तार के सरयू अपार्टमेंट में बुधवार देर रात तीन चोरों ने दो अलग-अलग फ़्लैट में ताले तोड़कर लाखों का माल पार कर दिया. एक फ़्लैट सेल्स टैक्स विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर संजय शुक्ला का है. शुक्ला इन दिनों वाराणसी में तैनात हैं. लखनऊ में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते उनका परिवार इन दिनों आज़मगढ़ में रह रहा था. चोरों ने पहले टॉवर नंबर तीन के इसी फ़्लैट को निशाना बनाया. बाद में टॉवर नंबर दो के एक दूसरे फ़्लैट में चोरी की. दोनों फ़्लैट से करीब पचास लाख से ज़्यादा की चोरी का अनुमान है. सीसीटीवी फ़ुटेज में चोरों की तस्वीर क़ैद हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, पुलिस ने शक के आधार पर काम करने वाले नौकरों के अलावा सुरक्षा गार्ड, अख़बार वाले समेत अन्य से पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई पुख़्ता जानकारी नहीं मिली है.