यूपी की सियासत में SP-RLD के रिश्तों में फंस रहा Congress वाला पेंच! | UP News | Abp Ganga Purnviram
हर बदलते दिन के साथ गठबंधन वाली कवायद की एक अलग तस्वीर नजर आ रही है. बिहार से यूपी और यूपी से दिल्ली तक गठबंधन की कोशिश जारी है. लेकिन समस्या ये है कि जिस तेजी से गठबंधन की कवायद की जा रही है. विपक्षी एकता की दुहाई दी जा रही है उतनी ही तेजी से गठबंधन के नाम पर खींचतान की नई तस्वीर भी सामने आ रही हैं. महागठबंधन की कवायद ने विपक्षी एकता के पुराने समीकरणों को भी एक तरह से उलट दिया है. यूपी की सियासत में सपा और रालोद के रिश्तों में कांग्रेस वाला पेंच फंसता दिख रहा है. क्योंकि एक ओर अखिलेश यादव कई मौके पर कांग्रेस से दूरी बनाते दिखाई दिए हैं. तो जयंत चौधरी को कांग्रेस के साथ खड़ा होने में कोई परहेज नहीं. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और दिल्ली में आम आदमी पार्टी को भी कांग्रेस के साथ खड़ा होने से परहेज है. यहीं से सवाल उठ रहा है. आखिर महागठबंधन की फाइनल पिक्चर पर कब लगेगा पूर्ण विराम.