यूपी में सरकार ने बिजलीकर्मियों की हड़ताल पर लगा दिया एस्मा ! | UP Electricity employee Strike
यूपी में बिजलीकर्मियों की हड़ताल को लेकर सरकार ने कड़ा रूख अख्तियार किया है. ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बिजलीकर्मियों के आंदोलन और हड़ताल के लिए ये वक्त ठीक नहीं है. लेकिन, कुछ हठधर्मी लोग सरकार की बातों पर ध्यान नहीं दे रहे. ऐसे में सरकार ने बिजलीकर्मियों की हड़ताल पर एस्मा लगा दिया है. उन्होंने साफ-साफ कहा कि बिजली कर्मियों की हड़ताल से यदि बिजली व्यवस्था बाधित होती है या जनता को कोई परेशानी होती है, तो हड़ताली बिजली कर्मियों पर एस्मा के तहत कार्रवाई होगी. इसके तहत एक साल तक के सजा का प्रावधान है साथ ही, आउटसोर्स पर बहाल बिजलीकर्मी यदि काम पर नहीं आते हैं, तो उन्हें तत्काल कार्यमुक्त कर दिया जाएगा. इसे लेकर मुख्य सचिव के साथ ही तमाम मंडलायुक्त और जिलों के डीएम और एसपी को भी निर्देश दे दिया गया है. आपको बता दें कि अपनी मांगों को लेकर बिजली कर्मियों ने आज रात 10 बजे से 72 घंटे के लिए हड़ताल करने का ऐलान किया है.