Black Fungus का बढ़ता प्रकोप लेकिन नहीं मिल रहा Injection, कैसे बचेगी मरीजों की जान ?
ABP Ganga
Updated at:
27 May 2021 01:18 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBlack Fungus: शहर-शहर फैलता महामारी का जाल, बीमारी से लड़ने के लिए सबसे बड़ा हथियार दवाइयां होती है और जब मुसीबत के वक्त दवाइयां न मिले तो लोगों की जान को कैसे बचाया जाएगा | ये आज के सिस्टम का दर्द देने वाला कड़वा सच है, कभी कोरोना की दवाइयों की कमी तो कभी ऑक्सीजन के लिए लोग तरसते दिखते है | अब जब ब्लैक फंगस ने पैर पसार लिए है तो उसके इलाज में होने वाला इंजेक्शन भी बाजार में मौजूद नहीं है, देखिए ग्राउंड जीरो का रियलिटी चेक |