महंगाई से कमर तोड़ती इन 3 तस्वीरों को देखकर आंसू निकल आएंगे! | Inflation 2022
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब बात होगी लगातार आसमान छूती महंगाई ने लोगों के कमर तोड़ कर रख दी है...जैसे जैसे पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं...वैसे वैसे खाने पीने की चीजें भी महंगी होती जा रही हैं....जिसने लोगों की जेब को काटना शुरू कर दिया है...तो वहीं लोगों की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं....आपके सामने तीन तस्वीरें हैं....पहली तस्वीर सब्जी मंडी की है...जहां पहले भीड लगी रहती थी...लेकिन अब लोग सब्जी के दाम बढ़ने की वजह से लोग सोच समझ कर सब्जियां खरीद रहे हैं...वहीं दूसरी तस्वीर बस स्टैंड की है....दरअसल रोडवेज के किराए में तत्काल प्रभाव से बढ़ोतरी कर दी गई है....जिसके बाद उन लोगों की मुश्किलों में इजाफा हो गया है....जो कि बस से सफर करते हैं ....टोल टैक्स में बढ़तरी की वजह से रोडवेज ने किराए में बढ़ोतरी की है...जिसके बाद साधारण बसों में 1 से डेढ़ रुपए तक बढ़ गए हैं...तो वहीं एसी बसों का किराया 3 से 7 रुपए तक बढ़ गया है....यानि अब आपका बस सफर भी महंगा हो गया है....इसके साथ ही सीएनजी और पीएनजी के दामों में भी इजाफा कर दिया गया है....अब दिल्ली में सीएनजी के दाम बढ़ कर 71 रुपए 61 पैसे हो गए हैं...तो वहीं नोएडा में सीएनजी का दाम 74 रुपए 17 पैसे हो गए हैं