(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Diwali से पहले ISRO ने रचा इतिहास, GSLV-Mark 3 से 36 उपग्रहों को अंतरिक्ष भेजा
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानि इसरो ने शनिवार देर रात करीब 12:07 बजे इतिहास रच दिया। श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से इसरो अपने सबसे भारी रॉकेट GSLV-मार्क 3 से 36 ब्रॉडबैंड संचार उपग्रह लॉन्च किए. GSLV-मार्क 3 रॉकेट की लंबाई 43.5 मीटर है, जो 5796 किलो के भारी पेलोड ले जाने वाला पहला भारतीय रॉकेट बन गया है... हालांकि ये 8000 किलो के सैटेलाइट्स का भार उठा सकता है। GSLV-मार्क 3 जिन सैटेलाइट्स को ब्रिटेन के संचार नेटवर्क ‘वन वेब’ कंपनी के हैं...जिसमें भारतीय कंपनी की भी पार्टनरशिप शामिल हैं। ब्रिटेन के संचार नेटवर्क ‘वन वेब’ का लक्ष्य कुल 648 सैटेलाइट लो अर्थ ऑर्बिट में भेजने का है। इनमें से 36 को ISRO ने भेजा है। विशेषज्ञों का मामना है कि है कि रूसी रॉकेट की सेवाएं लेने वाले देश अब दूसरे विकल्पों की ओर देख रहे हैं. भारत इस स्थिति का लाभ उठा सकता है।