Akhilesh को सहयोगी Sanjay Chauhan की चेतावनी, ऐसा ही चलता रहा तो गठबंधन में बने रहने पर विचार करेंगे
ABP Ganga
Updated at:
29 Jun 2022 05:04 PM (IST)
आजमगढ़-रामपुर उपचुनाव हारने के बाद सपा गठबंधन में बगावत के सुर. ओमप्रकाश राजभर के बाद संजय चौहान के निशाने पर अखिलेश यादव आ गए हैं. संजय चौहान अखिलेश से बेहद नाराज हैं . उन्होंने कहा कि अखिलेश को AC कमरे से बाहर निकलना होगा. अखिलेश को आजमगढ़ और रामपुर की जनता के बीच जाना चाहिए था. ऐसा ही चलता रहा तो गठबंधन में बने रहने पर विचार करेंगे.