PM Modi-CM Yogi को आज रात नींद नहीं आएगी : Jayant Chaudhary | UP Elections 2022
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअलीगढ़ के इगलास में सपा और रालोद की संयुक्त रैली तो हो गई...लेकिन सियासी गलियारे में कोरोना की आशंका ने रैली में आए सपा और रालोद समर्थकों को निराश तो किया ही...एक तरफ जहां समर्थक अपने नेताओं जयंत और अखिलेश को एक मंच पर देखने की टकटकी लगाए थे...लेकिन परिवार में कोरोना की मार ने अखिलेश यादव को रैली से दूरी बनाने के लिए मजबूर कर दिया और उनकी जगह सपा की ओर से प्रदेश अध्यक्ष उत्तम नरेश पटेल रैली में शामिल हुए..इस बीच रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने बिना अखिलेश के अकेले ही मोर्चा संभाला...जयंत ने अपने दादा चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हें याद करते हुए जनसभा को संबोधित किया और भाजपा पर बड़ा हमला बोला...जयंत ने कहा कि आज की रैली को देखकर पीएम मोदी और सीएम को नींद ड इ सरकार ने किसानों से झूठे वादे किए