जोशीमठ की दरार ने सरकार की चिंता बढ़ाई, महासंकट की आंखों देखी | Joshimath Sinking | Baat To Chubhegi
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबात जोशीमठ की। देशभूमि के इस प्रमुख तीर्थस्थल पर इस वक्त हर तरफ आशंकाओं की धुंध है। खौफ का घना कोहरा है। और अनहोनी का एक साया हर तरफ मंडरा रहा है। यहां लगातार दरक रही जमीन...की वजह को अब तक तलाशा नहीं जा सका है। केंद्र और राज्य सरकार के तमाम एक्सपर्ट मौके पर हर जरूरी जांच कर रहे हैं...देश के जाने-माने वैज्ञानिक यहां पहुंच चुके हैं। आपदा प्रबंधन की पूरी टीम मौके पर तैनात है...लेकिन चुभने वाला सवाल अब तक अपनी जगह कायम है..कि आखिर...इस महासंकट का हल क्या है...क्या सरकार यहां की पूरी आबादी को दूसरी जगह शिफ्ट करेगी..या फिर...किसी दूसरी बड़ी योजना पर काम चल रहा है...जैसे-जैसे वक्त बीत रहा है...यहां लोगों का धीरज जवाब दे रहा है..यही वजह है कि शाम को जब एक होटल पर हथौड़ा चलाने का वक्त आया...तो यहां विरोध की लहर ने कार्रवाई का रास्ता रोक दिया।