Joshimath Sinking : जोशीमठ में क्यों धंस रही जमीन ? पहाड़ में दरार के डरावने रहस्य... | Uttarakhand
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबुलेटिन में सबसे पहले बात करेंगे 'पहाड़ में दरार के डरावने रहस्य' की... जोशीमठ में जमीन धंसने की वजह से लगातार घरों और मंदिर में दरार पड़ रहे हैं... इन सबके बीच बड़ा सवाल ये कि आखिर अचानक जोशीमठ के अस्तित्व पर खतरा क्यों मंडराने लगा? जोशीमठ में क्यों धंस रही जमीन? क्या प्रकृति के साथ छेड़छाड़ के कारण धंस रही जमीन? या फिर बेतरतीब निर्माण की वजह से जमीन धंस रही है... क्या जोशीमठ में जमीन के धंसने का कोई वैज्ञानिक कारण भी है... क्या धरती के नीचे प्लेटें वापस में टकरा रही हैं... और उन्हीं प्लेटों के टरकाने की वजह से धरती पर हलचल पैदा हो रही है... जिसे हम समय-समय पर भूकंप के झटके के रूप में महसूस करते हैं... और जोशीमठ में दरार पड़ रही है... ये तमाम ऐसे सवाल हैं, जिसके जवाब मिलने अभी बाकी हैं... वैसे इन तमाम सवालों के जवाब के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत केंद्र और राज्य सरकार के बड़े अधिकारी लगातार एक्शन में हैं... केंद्र सरकार के सभी बड़ी एजेंसियों से मदद ली जा रही है...