Jumme Ki Namaz: अमन के साथ पूरी हुई जुमे की नमाज, देखिए UP के किस शहर में कैसा रहा माहौल?
ABP Ganga
Updated at:
17 Jun 2022 05:55 PM (IST)
देश में पिछले दो बार से जुमे के दिन हो रहे बवाल को देखते हुए जुमे के दिन यानि शुक्रवार को प्रदेशभर में कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे...संवेदनशील इलाकों में कई तरह की टेकनिक के साथ नजर रखी जा रही थी.. ऐसे में जुमे की नमाज का शांतिपूर्ण गुजर जाने से प्रशासन को बड़ी राहत मिली..लखनऊ,आगरा जैसे कई शहरों में नमाज के दौरान नमाजियों का फूल देकर किया गया स्वागत..देखिए जुमे को लेकर क्या बोले मुस्लिम समुदाय के लोग।