Kanpur : सपा विधायक Irfan Solanki और भाई रिजवान पर FIR, पुलिस ने घर में मारी दबिश
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकानपुर- सपा विधायक इरफान सोलंकी और भाई रिजवान सोलंकी पर FIR. कानपुर के जाजमऊ थाना में विधायक और भाई पर मुकदमा. धमकाने, घर में कब्जा करने और आग लगाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज. जाजमऊ की पीड़िता फातिमा ने इरफान सोलंकी और भाई रिजवान सोलंकी पर घर कब्जाने का लगाया है आरोप. आज रात मुकदमा दर्ज होते ही पुलिस ने इरफान और भाई रिजवान की तलाश में मारा छापा. देर रात घर में नहीं मिले दोनों, पुलिस टीमें खोजने में जुटी. मामले में कोताही बरतने के आरोपी SO जाजमऊ किए गए सस्पेंड. थानेदार के सस्पेंड होते ही सीयूजी नंबर भी हुआ बंद. जाजमऊ थाने का सीयूजी नंबर बता रहा स्विच ऑफ. इरफान सोलंकी के भाई पर मामला दर्ज नहीं करने पर थानेदार पर भी कार्रवाई. आनन-फानन में मामला दर्ज कर देर रात दी गई विधायक के घर पर दबिश. विधायक इरफान सोलंकी का नंबर आ रहा बंद.