प्रयागराज के अटाला में कानपुर जैसा कांड, कई सड़कें पत्थर से ढकीं | Baat To Chubegi
ABP Ganga
Updated at:
10 Jun 2022 10:13 PM (IST)
उपद्रवियों ने उत्तरप्रदेश में आज जो कुछ भी किया... वो माफ करने लायक नहीं है... और सरकार इन उपद्रवियों को माफ भी नहीं करेगी... क्योंकि एक-एक तस्वीर चुभने वाली है... किसी की दुकान तोड़ दी गई... किसी की गाड़ी जला दी गई... और इससे भी बड़ी बात...उत्तरप्रदेश की छवि को खराब करने की कोशिश हुई है... प्रयागराज के अटाला में...कई सड़कें पत्थर से ढक गईं.. ठीक वैसे- जैसे कानपुर में हुआ था...