केजरीवाल के हिन्दू कार्ड का श्रीगणेश ! BJP-SP ने खिलाफ में खोला मोर्चा | CM Kejriwal on Note
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश की कमजोर हो रही करेंसी ... और डांवाडोल अर्थव्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए केन्द्र सरकार से एक बड़ी मांग की है... दरअसल गुजरात चुनाव से ठीक पहले इसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का हिंदुत्व कार्ड माना जा रहा है... दरअसल लक्ष्मीजी को समृद्धि की देवी माना गया है...और गणेशजी सभी विघ्न को दूर करते हैं... इशलिए ही केजरीवाल को इसलिए उन दोनों की तस्वीर नोट लगनी चाहिए... केजरीवाल के इस बयान पर सपा सांसद एस टी हसन ने विरोध जताया है... उत्तर प्रदेश के डिप्टी cm केशव प्रसाद मौर्य ने केजरीवाल पर अपनी नाकामी छिपाने का आरोप लगाया है... यूपी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने भी केजरीवाल को दिल्ली पर ध्यान देने की अपील की है...