Uttarakhand के Naubara गांव की किरन रौतेला को ग्लोबल इंडिया नेशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड, गांव में खुशियों का माहौल
ABP Ganga
Updated at:
01 Jul 2022 12:01 PM (IST)
नारीनीति फाउंडेशन इंडिया (nari niti foundation India) द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) को समर्पित नेशनल अवार्ड (Global India National Excellence Awards 2022) समारोह के आयोजन में उत्तराखंड के नौबाड़ा गाँव की बेटी और ABP News Digital की प्रोड्यूसर किरन रौतेला (Kiran Rautela) सहित देश की अनेक हस्तियों को अपने-अपने क्षेत्र में बेहतरीन कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। यह आयोजन नई दिल्ली संसद मार्ग स्थित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में किया गया।ये पुरस्कार प्रसिद्ध भोजपुरी गायक और अभिनेता और सांसद मनोज तिवारी और बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल द्वारा दिया गया।