Corona संकट के बीच Kisan Andolan फिर हुआ तेज, दिल्ली बॉर्डर पर इकट्ठा होंगे किसान संगठन
ABP Ganga
Updated at:
26 May 2021 08:59 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोरोना संकट के बीच एक बार फिर किसानों ने अपने आंदोलन को तेज कर दिया है और आज किसान संगठनों की अगुवाई में किसान दिल्ली की सीमाओं पर जुटने वाले हैं. किसानों के आज होने वाले प्रदर्शन को देश की 12 प्रमुख विपक्षी पार्टियों ने भी अपना समर्थन दिया है. जिसमें कांग्रेस, सपा, बसपा, आम आदमी पार्टी समेत कई क्षेत्रीय दल भी शामिल हैं. हालांकि, संयुक्त किसान मोर्चा का कहना है कि उनके इस आंदोलन को शक्ति प्रदर्शन के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए. मोर्चे का कहना है कि उनका मकसद ताकत दिखाना नहीं है, बल्कि सरकार से अपनी जाहिर करने के लिए किसान एकजुट हो रहे हैं. किसान नेताओं की मानें तो प्रदर्शन के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन किया जाएगा.