Kisan Andolan: Ghazipur Border पर बैठे किसानों ने बताया- अभी क्यों नहीं जा रहे घर ?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppKisan Andolan का आज 26 नवंबर को एक साल पूरा हो गया है, लेकिन आज भी किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं. उनका कहना है कि सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस लेने का ऐलान भले कर दिया हो, लेकिन अभी भी MSP पर गारंटी कानून और किसानों की 6 सूत्रीय मांग बाकी हैं, जिन्हें सरकार को पूरा करना होगा, तभी किसानों की घर वापसी होगी। किसानों की मांग है कि एमएसटी पर गारंटी कानून सरकार लाए. साथ ही आंदोलन के दौरान जिन किसानों पर मुकदमे दर्ज हुए हैं. वह मुकदमे सरकार वापस ले. साथ ही, इस आंदोलन के दौरान जिन किसानों की मौत हुई है, उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाए और उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए, ताकि उनके परिवार का पालन पोषण हो सके। इसके अलावा तीनों किसी कानूनों के वापस लेने का नोटिफिकेशन सार्वजनिक हो और उसकी एक कॉपी किसानों को भी दी जाए।