Mohan Bhagwat के बयान ने कैसे यूपी की सियासत गर्म कर दी, यहां जानिए | Baat To Chubhegi
ABP Ganga
Updated at:
06 Feb 2023 09:29 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमोहन भागवत ने मुंबई के अपने भाषण में हिंदू समाज में जातिगत भेदभाव की कुरीतियों पर चुभने वाला हमला बोला था...उन्होंने कहा था कि संत रविदास समेत जितने भी संत और बुद्धिजीवी हुए ...उनका एक ही संदेश था कि..धर्म से जुड़े रहो।अब स्वामी प्रसाद मौर्य कह रहे हैं कि आरएसएस के प्रमुख इस बात से डर गए हैं..कि अगर भेदभाव नहीं रुका तो लोग धर्म बदल लेंगे। भाजपा ने स्वामी के आरएसएस के सरसंघचालक पर किए गए इस तंज पर पलटवार किया।