UP Election: क्या बाहुबली होना Mukhtar Ansari को मिल रहे ऑफर की असली वजह है?
ABP Ganga
Updated at:
12 Sep 2021 08:52 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुख्तार अंसारी को टिकट न देने का बीएसपी सुप्रीमो ने जब फैसला किया उसके बाद तो मुख्तार अंसारी के लिए दूसरे सियासी दलों ने ऑफर की भरमार लगा दी। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने मुख्तार अंसारी को अपनी पार्टी का टिकट देने का ऐलान किया तो वहीं भागीदारी संकल्प मोर्चा के ओमप्रकाश राजभर भी कहां पीछे रहने वाले थे। उन्होंने भी मुख्तार अंसारी को टिकट देने की बात कह दी। जब चुनाव आते हैं तो क्या सियासी दलों को केवल मसल्स पावर और मनी पावर की ही याद आती है। तब ऐसे लोग उन्हें बाहुबली नहीं बल्कि वोट जुटाने वाले जननेता नजर आते हैं। आखिर मुख्तार को मिल रहे ऑफर के पीछे क्या सबसे बड़ी वजह है क्या मुख्तार अंसारी का बाहुबली होना या फिर मऊ से जीत की गारंटी। देखिए ये खास विश्लेषण।