17 साल, 101 केस और अब मिला सजा...Atique के साथ कोर्ट में क्या कुछ हुआ ?
ABP Ganga
Updated at:
28 Mar 2023 09:47 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App17 साल बाद अतीक अहमद को उम्र कैद
उमेश पाल अपहरण केस में मिली सजा
अतीक समेत 3 आरोपियों को आजीवन कारावास
अतीक, हनीफ और दिनेश पासी को उम्र कैद
पहली बार किसी केस में अतीक को सजा हुई
MP-MLA कोर्ट ने अतीक को सजा सुनाई
तीनों दोषियों पर एक-एक लाख का जुर्माना लगाया
उमेश के परिवार को देना होगा जुर्माना
अतीक का भाई अशरफ समेत 7 आरोपी बरी
उमेश पाल अपहरण केस को रेयर ऑफ द रेयरेस्ट नहीं माना गया
रेयर ऑफ द रेयरेस्ट ना होने की वजह से फांसी की जगह उम्र कैद
7 आरोपियों को बरी किया गया है... जिनमें अतीक का भाई अशरफ है...
उसके अलावा जावेद, फरहान, इसरार, एजाज अख्तर, आबिद, आसिफ को बरी किया गया है ।