Mulayam की छोटी बहू Aparna Yadav ने क्यों बदला पाला, BJP पर क्यों हैं इतनी मेहरबान?
ABP Ganga
Updated at:
14 Mar 2022 12:51 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की तरह समाजवादी परिवार भी बिखरता दिखाई दिया....जहां एक ओर भले ही चाचा शिवपाल यादव अखिलेश यादव के साथ खड़े दिखाई दिए.....लेकिन मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने खेमा बदल लिया....और वो भाजपा के साथ जा खड़ी हुईं....अपर्णा यादव ने ये कदम विधानसभा चुनाव से पहले ही उठा लिया था....और नतीजों के बाद साफ है कि उनका भाजपा के साथ जाना फायदेमंद रहा....हलांकि अखिलेश यादव के लिए ये किसी झटके से कम साबित नहीं हुआ.