जानिए मुलायम सिंह यादव को 'धरतीपुत्र' क्यों कहा जाता रहा ? | Mulayam Singh Yadav Death News
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सैफई जाकर मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी है. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को उनके आवास सैफई लाया गया. मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार मंगलवार को उनके पैतृक गांव सैफई में अपराह्न तीन बजे किया जाएगा. उत्तर प्रदेश सरकार ने यादव के निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. मुलायम सिंह यादव के निधन की खबर पाकर बड़ी संख्या में विभिन्न दलों के नेताओं का सैफई आना शुरू हो गया. देखते ही देखते कार्यकर्ताओं और नेताओं का तांता लग गया. तमाम लोग उनके साथ की अपनी पुरानी यादें दोहराते हुए भावुक हो गए. इस मौके पर मुलायम सिंह यादव के निधन की खबर सुनकर अनेक नेताओं ने उनके बेटे अखिलेश यादव सहित परिजनों से मुलाकात की और शोक संवेदना व्यक्त की.