जेल पर 'लाल' संग्राम,अखिलेश पर 'केशव' ऐलान ! | Akhilesh Yadav Vs Keshav Maurya | BJP Vs SP | UP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआप देख रहे हेैं...हमारा खास प्रोग्राम...विश्लेषण... जहां होता है हर खबर का विश्लेषण.... और आज बात होगी जेल पर लाल संग्राम की... क्योंकि आज अखिलेश यादव अपने पूर्व विधायक से मिलने झांसी की जेल गए थे... लेकिन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव को लेकर ऐसी बात कह दी... अब अब सियासत उबाल मारने लगी है... लेकिन सपा विधायक इरफान सोलंकी की जेलबदली के बाद भी मुश्किल खत्म होती नजर नहीं आ रही है... क्योंकि अब इरफान पर मुकदमो की हैट्रिक लग गई है... वहीं बात करेंगे निकाय चुनाव की... जिसकी तारीख का ऐलान भले ही ना हुआ हो... लेकिन भाजपा अपनी तैयारी में अभी सेे जुट गई है... वहीं बात करेंगे कांग्रेस के यूपी जोड़ो मिशन की... जिसके जरिए भाजपा यूपी के सभी विपक्षी दलों को एक साथ एक मंच पर लाने की तैयारी कर रही है... लेकिन बड़ा सवाल ये है क्या ऐसा होगा... तो कही मत जाइए बने रहिए हमारे साथ क्योंकि अब होगा विश्लेषण....