Kanpur IIT में तेंदुए की दस्तक, IIT के बाद NSI में तेंदुआ दिखने पर वन विभाग को दी गई सूचना
ABP Ganga | 29 Oct 2022 03:43 PM (IST)
Kanpur IIT में तेंदुए की दस्तक, IIT के बाद NSI में तेंदुआ दिखने पर वन विभाग को दी गई सूचना, बता दें सिक्योरिटी गार्ड ने परिसर में देखा था तेंदुआ जिसके बाद से वन विभाग अलर्ट मोड पर तेंदुए की तलाश कर रहे है, लेकिन 525 हेक्टेयर के जंगल में तेंदुए को पकड़ना बना बड़ा चैलेंज।