लाउडस्पीकर पर महाराष्ट्र से शुरू हुई शोर वाली चिंगारी यूपी तक पहुंची | Baat To Chubegi
ABP Ganga
Updated at:
14 Apr 2022 09:11 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेश में लाउडस्पीकर को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है... महाराष्ट्र से शुरू हुई शोर वाली चिंगारी यूपी तक पहुंच गई है... काशी और अलीगढ़ में लाउडस्पीकर पर जबरदस्त विवाद छिड़ा है... दरअसल अलीगढ़ में एबीवीपी के पूर्व पदाधिकारियों ने शहर के 21 चौराहों पर लाउड स्पीकर लगाने की मांग की है... एबीवीपी के इन पूर्व पदाधिकारियों ने कहा कि जो लाउडस्पीकर वो लगवाना चाहते हैं, उसके जरिये हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा... अब इस मांग के बाद लाउडस्पीकर को लेकर मुद्दा गरमा गया है...