Lucknow Building Collapse : आशियाने को कब्रगाह बनाने वालों का हिसाब कब? | UP News | Baat To Chubhegi
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइंसान संवेदनाओं का पुतला होता है...जब भी कोई ऐसी खबर आती है..तमाम लोग..इसे खुद से जोड़कर देखने लगते हैं। कल ऐसा ही हुआ। मैं बात तो चुभेगी..शो के लिए आपके बीच आने ही वाला था..तभी लखनऊ में इमारत के हादसे की खबर आ गई। हमारे तमाम संवाददाता आनन-फानन में मौके पर पहुंचे...फिर लगातार 16 घंटे तक एबीपी गंगा पर ग्राउंड रिपोर्टिंग को आपने लाइव देखा...ये हमारी जिम्मेदारी थी...जिसे हमने पूरे जतन से पूरा किया। मैं राहत अभियान में जुटे एनडीआरएफ...एसडीआरएफ...सेना और यूपी पुलिस ...मेडिकल स्टाफ...सहित तमाम राहत एजेंसियों को सलाम करना चाहूंगा...जिन्होंने एक पल के लिए भी चैन की सांस नहीं ली। तमाम अफसर भी मौके पर डटे रहे। बावजूद इसके दो कीमती जिंदगियों को बचाया नहीं जा सका। पीड़ित परिवार का दर्द हम सबका दर्द है। जिसने भी एबीपी गंगा पर इस खबर को देखा...उन्होंने अपने हिस्से का दुख बयान किया। सबकी यही मांग है कि सरकार दोषियों पर सख्त कार्रवाई करे..जिसकी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है..और अब तीन सदस्यीय कमेटी की जांच पर सबकी नजरें टिकी हैं।