Lucknow : नेताजी के निधन पर सपा कार्यालय में रोने लगे कार्यकर्ता | Mulayam Singh Death News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का सोमवार को गुरुग्राम (Gurugram) के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में निधन हो गया. सपा संरक्षक की मौत की पुष्टि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट के जरिए की. दरअसल, मुलायम सिंह यादव को बीते लंबे वक्त से कई बीमारियां थीं.
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव दो अक्टूबर से ही मेदांता के आईसीयू में भर्ती थे. तब उनका बीपी और ऑक्सीजन लेवन नीचे आने लगा था. हालांकि इससे पहले ही सपा संरक्षक को कई बीमारियां थी. मुलायम सिंह को चेस्ट इंफेक्शन, सांस लेने में समस्या और यूरिन संक्रमण की भी समस्या थी. हालांकि उनकी तबीयत एक अक्टूबर को अचानक ज्यादा बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराए गए थे. जिसके बाद बीते आठ दिन से वे लगातार आईसीयू में ही भर्ती थे.