मानस पर महाभारत जारी ! Ayodhya में Swami Prasad Maurya के खिलाफ संत समाज का विरोध मार्च | UP News
ABP Ganga
Updated at:
01 Feb 2023 09:42 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तर प्रदेश की सियासत में स्वामी प्रसाद मौर्य ने जो धर्मयुद्ध शुरू किया है...वो थमने का नाम नहीं ले रहा... आज अयोध्या में स्वामी के खिलाफ संत समाज ने विरोध मार्च निकाला... किसी ने स्वामी को सपा से निकालने की मांग की...तो किसी ने उनपर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की अपील की... उधर स्वामी भी पीछे हटने को तैयार नहीं... आज स्वामी ने अपने विरोधियों को लेकर ऐसा ट्वीट किया... जो फिर कई लोगों को चुभ गया है... इसके अलावा स्वामी ने बिहार के शिक्षामंत्री से फोन पर बातचीत को भी कबूला है...