Mahanavmi Prayagraj : देखिए कैसे संगम नगरी में आस्था और श्रद्धा के साथ मनाई जा रही है महानवमी ?
ABP Ganga
Updated at:
14 Oct 2021 11:18 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशारदीय नवरात्र की महानवमी आज संगम नगरी प्रयागराज में भी पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ मनाई जा रही है। इस मौके पर शक्तिपीठ अलोप शंकरी समेत दूसरे देवी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। माता के दर्शन पूजन के लिए मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालु खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं। महानवमी के मौके पर शक्तिपीठ और देवी मंदिरों में सिद्धिदात्री स्वरुप में देवी मां का आकर्षक श्रृंगार किया गया है। प्रयागराज की शक्तिपीठ अलोप शंकरी में श्रद्धालु पालने का दर्शन कर उसकी पूजा-अर्चना कर रहे हैं। अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए देवी मां के पालने को चुनरी नारियल व श्रृंगार की दूसरी सामग्रियां चढ़ा रहे हैं।