Yakub Memon की कब्र को सजाने के बाद Mumbai Police एक्शन में, Ram Kadam ने Uddhav Thackeray को घेरा
ABP News Bureau
Updated at:
08 Sep 2022 11:20 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुंबई में नया बवाल शुरू हो गया है. बवाल एक कब्र को लेकर है जिसे मजार की शक्ल दी जा रही है. कब्र है 1993 ब्लास्ट के गुनहगार और दाऊद गैंग के गुर्गे याकूब मेमन की. लेकिन अब इस कब्र की साज सज्जा को लेकर विवाद शुरू हो गया है. बीजेपी ने सवाल खड़े करते हुए कहा है कि आखिर कब्र को मजार की शक्ल क्यों दी जा रही है?