संजय राउत ने शिवसेना में टूट की खबरों को किया खारिज, बोले- एकनाथ शिंदे से मेरी बातचीत हुई है
ABP News Bureau
Updated at:
22 Jun 2022 11:35 AM (IST)
संजय राउत ने कहा कि एकनाथ शिंदे से बातचीत चल रही है.एकनाथ हमारे करीबी साथी है. बातचीत के बाद हल निकल जाएगा. आज सुबह भी शिंदे से एक घंटे बात हुई है, विधायकों से भी बात हुई है. सभी शिवसेना में है, शिवसेना में ही रहेंगे. एकनाथ शिंदे सच्चे शिव सैनिक हैं वो वापस लौटेंगे.