'...शरद पवार के खिलाफ ऐसी भाषा महाराष्ट्र बर्दाश्त नहीं करेगा'- संजय राउत | Maharashtra Politics
ABP News Bureau
Updated at:
24 Jun 2022 10:25 AM (IST)
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार चारों तरफ से घिर चुकी है और कभी भी सत्ता हाथ से जा सकती है. पार्टी के तमा विधायकों की बगावत के बीच अब शिवसेना नेता संजय राउत फिर सामने आए हैं. राउत ने कहा है कि पार्टी के 12 विधायकों ने बगावत की है, जिनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू हो चुकी है. उन्होंने एक बार फिर आरोप लगाया कि उनके नेताओं को धमकियां दी जा रही हैं. इसका आरोप उन्होंने एक केंद्रीय मंत्री पर लगाया है. राउत ने कहा कि अगर सरकार बचाने की कोशिश हुई तो शरद पवार घर नहीं जा पाएंगे.