शिवसेना ने मुखपत्र 'सामना' में महाराष्ट्र की Eknath Shinde सरकार पर साधा बड़ा निशाना | Maharashtra
ABP News Bureau
Updated at:
01 Jul 2022 07:48 AM (IST)
सामना ने अपने संपादकीय में महाराष्ट्र की नई शिंदे सरकार पर निशाना साधा है. संपादकीय में लिखा है कि सत्ता पा ली, आगे क्या .....संपादकीय में लिखा है कि सत्ता पाने के लिए हमने शिवसेना से दगाबाजी नहीं की, ऐसा कहने वालों ने ही मुख्यमंत्री पद का मुकुट खुद पर चढ़ा लिया...वह भी किसके समर्थन से, तो इस पूरी बगावत से हमारा कोई संबंध नहीं है, ऐसा भाव जो सरलता से दिखा रहे थे उनकी शह पर मतलब शिवसेना से संबंधित नाराजगी वगैरह यह सब बहाना था.