Mainpuri By elction : Shivpal Yadav की 'मुलायम' कथा ! | Akhilesh-Dimple News | UP Politics | UP News
शिवपाल के घर से दो तस्वीरें निकलीं...और चाचा-भतीजे की कलह पर...फिर एक बार पूर्ण विराम लग गया... ये मैनपुरी की राजनीति में एकता का संदेश है... सैफई परिवार के मुलायम हो जाने का वेश है... समाजवाद की पुरानी सियासत का नया परिवेश है... और सफल हो जाने वाला... मिशन अखिलेश है... डिंपल यादव परिवार की बहू हैं...और इस नाते...उनका विरोध करना....शिवपाल के लिए पहले से ही धर्मसंकट से दो चार होने की तरह था....ये सच है कि जसवंतनगर से लेकर सैफई और मैनपुरी तक शिवपाल के इशारे पर उनके हजारों समर्थक...फैसला करते हैं...लेकिन इस बार बात परिवार की थी।... अखिलेश जानते हैं कि मैनपुरी के उपचुनाव में शिवपाल कितने जरूरी...और कितने उपयोगी हैं... क्योंकि चुनाव उस इलाके में हो रहा... जहां की जसवंतनगर सीट से शिवपाल विधायक हैं... और माना जा रहा... डिंपल के नाम के ऐलान से पहले भी चाचा शिवपाल से...बात जरूर हुई थी...