दिलचस्प हुई Mainpuri By election की लड़ाई, चाचा Shivpal Yadav खून-पसीने वाली दुहाई... | UP News
कहते हैं घर आए मेहमान को कभी नाउम्मीद नहीं किया जाता। और अगर घर आने वाला कोई अपना हो...तो बात और भी खास हो जाती है। शायद यही वजह थी..कि नाराजगी की तमाम अटकलों के बावजूद जब...अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल के साथ....आज शिवपाल के घर पहुंचे...तो भतीजे को चाचा ने निराश नहीं किया। राजनीति के मैदान में मंजे हुए सियासतदान सबसे पहले हवा का रुख भांपते हैं...इसके बाद बड़ा फैसला करते हैं। शिवपाल यादव के ताजा फैसले के बीच इसकी भी बड़ी भूमिका हो सकती है। दरअसल ये उपचुनाव मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद हो रहे हैं...और अगर इसमें समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार की हार होती है...तो नेताजी की पूरी विरासत पर सवाल खड़े होने लगेंगे। इसके भविष्य पर टीका टिप्पणियां होंगी...और ये मुमकिन था कि इसका जिम्मेदार शिवपाल यादव को ठहराया जाता...हो सकता है कि शिवपाल ने इस पर गहराई से सोचा हो..और उसके बाद....नेताजी के बाग को खून पसीने से सींचने वाला बयान दिया हो।